छत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

सोने चांदी के दामों में आई गिरावट… सोना 1700 रुपये और चांदी 12800 रुपये सस्ता…

Gold Silver Price Today In Raipur : सितंबर आखिरी में नवरात्रि के साथ ही त्योहारी सीजन का शुभारंभ हो जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं के पास सस्ते आभूषण खरीदारी का काफी अच्छा मौका है। बीते छह महीनों में सोना 1700 रुपये सस्ता हुआ है।

वहीं चांदी की कीमतों में 12,800 रुपये की गिरावट आई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट त्योहारी सीजन के लिए शुभ संकेत है। उपभोक्ताओं को इनमें गिरावट का इंतजार बना हुआ है। कीमतों में गिरावट आने से कारोबारी ग्राफ भी बढ़ने लगा है।

12 अप्रैल- सोना 54,000 रुपये प्रति दस ग्राम,चांदी 68,800 रुपये प्रति किलो

12 मई- सोना 52,100 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी 61,500 रुपये प्रति किलो

12 जून- सोना 52,500 रुपये प्रति दस ग्राम,चांदी 62,000 रुपये प्रति किलो

12 जुलाई- सोना 52,200 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी 58,400 रुपये प्रति किलो

12 अगस्त- सोना 54,200 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी 60,300 रुपये प्रति किलो

12 सितंबर- सोना प्रति दस ग्राम 52,300 रुपये प्रति दस ग्राम,चांदी 56,000 रुपये प्रति किलो

Back to top button
close