देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

अब घर बैठे मिलेगा…डीजल…हमसफर App जारी…जानें कैसे करेगा काम…

नई दिल्ली। फल, सब्जी, दूध की तरह ही अब घर बैठे डीजल भी डिलीवर किया जाएगा। इसके लिए एक हमसफर मोबाइल ऐप्लीकेशन को लांच किया गया है।

ऐप पेश किए जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में श्रम मंत्री संतोश गंगवार ने कहा कि तेल एवं गैस क्षेत्र देश के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना हुआ है और यह नया बदलाव लाने को तैयार है।



हमसफर जैसे नए प्रौद्योगिकी विचार नई प्रौद्योगिकी लाएंगे। यह अन्य बातों के अलावा रोजगार सृजन में भी मददगार होगा। इससे अर्थव्यवस्था के साथ डीजल के थोक ग्राहकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

अभी ऐप का इस्तेमाल हाउसिंग सोसायटी, होटल, मॉल, निर्माण स्थल, उद्योग और अन्य थोक डीजल खरीदार डीजल डिलीवरी के लिए कर सकेंगे। यह सुविधा फिलहाल गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, हापुड़, कुंडली, मानेसर और बहादुरगढ़ में उपलब्ध होगी।
WP-GROUP

हमसफर ऐप की निदेशक और संस्थापक सान्या गोयल ने कहा कि यह सेवा शुरू करने का मकसद मॉल, होटल, हाउसिंग सोसायटी जैसे डीजल के बड़े खरीदारों को ईंधन बिना किसी बाधा के पहुंचाना है।

इससे ईंधन के परिवहन की असुरक्षित गतिविधियां खत्म होंगी और हमसफर डिलीवरी डिस्पेंसर के जरिए सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित होगी। हमसफर के पास 12 टैंकर हैं। इनकी क्षमता चार हजार से छह हजार लीटर की है। इन टैंकरों की टीम के अलावा हमसफर के पास 35 लोगों की एक अनुभवी टीम बताई गई है।

यह भी देखें : 

TikTok की सनक… बिजली के खम्बे पर चढ़ा युवक… पांच फ़ीट की दूरी से ही लगा ऐसा झटका, हो गया खाक… दो घंटे तक लटका रहा शव…छोड़ भागे दोस्त…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471