देश -विदेश

आधे घंटे खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस, यह है वजह… पढ़ें पूरी खबर

आगरा। राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह आधे घंटे तक खड़ी रही। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि एक सांड है। जी हां, एक सांड ने इस एक्सप्रेस की रफ्तार पर रोक लगा दी। हुआ यूं कि फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक सांड राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया जिससे वह इंजन के पहिये में फंस गया और इस वजह से यह ट्रेन आधे घंटे लेट हो गई।


जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना हुई उस समय ट्रेन की स्पीड 85 किमी प्रति घंटा थी। घटना के बाद, लोको पायलट्स ने इंजन में नुकसान का पता लगाने के लिए ट्रेन रोक दी। करीब 35 मिनट के लंबे निरीक्षण के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया जा सका।

यह भी देखे  – सड़क हादसे में घायल पशुओं को अब संवेदना एक्सप्रेस से पहुंचाया जाएगा अस्पताल

Back to top button
close