छत्तीसगढ़

बकरे को चारा बनाकर ग्रामीणों ने पकड़ा आदमखोर तेंदुआ

कांकेर। आदमखोर तेंदुआ से हलाकान ग्रामीणों ने पहले तो बकरे को चारा बनाया, फिर तेंदुआ को झांसे में लिया और उसे पकड़ लिया। यह आदमखोर तेंदुआ कुछ माह पहले ग्राम खंडोडग़ी में कुछ माह पहले घर में सो रही वृद्धा को उठाकर ले गया था।


वन विभाग तेंदुए को पकडऩे का प्रयास कर रहा था, लेकिन तेंदुआ उनकी पकड़ कर बाहर था। बीती रात एक बार फिर तेंदुआ गांव में आया। इस बार ग्रामीणों और विभागीय अधिकारियों ने तेंदुआ को पकडऩे जाली में बकरे को डालकर चारा बनाया और कुछ ही देर में तेंदुआ उसमे आकर फंस गया। तेंदुओं को फारेस्ट रेस्ट हाउस लाया गया।

यह भी देखे –ठेकेदार की हत्या और आगजनी, 500 ग्रामीणों ने घेरा कलेक्टोरेट, 13 गांववाले हिरासत में

Back to top button
close