छत्तीसगढ़

2 को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान, बनी रणनीति

रायपुर। संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ ,प्रगतिशील सतनामी समाज छत्तीसगढ़,सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन रायपुर में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में 2 अप्रेल 2018 को भारत बन्द के लिये रणनीति तैयार किया गया। जिसमें सम्पूर्ण छतीसगढ़ में बन्द का आह्वान किया गया। राज्य के 15 जिले के लोग बैठक में भाग लिये। बाकी 12 जिले में आज ही बैठक किया गया और जोरदार बन्द की तैयारी की जा रही है। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्पूर्ण छतीसगढ़ में संयुक्त मोर्चा छतीसगढ़ के बैनर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाये। भारत बन्द को पिछड़ा वर्ग के अनेक सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया है जिसमें बिपिन साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज छतीसगढ़, रमेश यदु जी प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज छतीसगढ़, कुर्मी समाज,सेन समाज,देवांगन समाज,कुशवाहा समाज,आदि अनेक समाज ने समर्थन व्यक्त किये है।

बैठक में आर.एन. ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी शासकीय सेवक संघ ने अपने संबोधन में बताया कि आदिवासी समाज के समस्त अधिकारी – कर्मचारी चपरासी से लेकर आईएएस तक सभी 2 अप्रेल 2018 को एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर बन्द को सहयोग करेंगे। इसी तरह अजाक्स के प्रदेशाध्यक्ष एस एल सोनवानी ने भी घोषित किया कि अज्जाक्स के अधिकारी – कर्मचारी एक दिन का अवकाश लेंगे।
आजके बैठक में प्रदेश स्तरीय एक कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्व बी पी एस नेताम, पूर्व कलेक्टर प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छतीसगढ़, के पी खांडे जी पूर्व अपर कलेक्टर प्रदेश अध्यक्ष गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी छतीसगढ़, एन एस मंडावीपूर्व कलेक्टर महासचिव सर्व आदिवासी समाज छतीसगढ़, एल एल कोश्ले प्रदेश अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज छतीसगढ़, रामकृष्ण जांगडे,एडवोकेट मुख्य संयोजक संयुक्त मोर्चा छतीसगढ़, सोहन पोटाई जी पूर्व सांसद, शिशुपाल सोरी, पूर्व कलेक्टर,रास्ट्रीय अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस पार्टी, ओमप्रकाश बाजपेयी प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी छतीसगढ आदि अनेक जुझारू युवाओं का कोर कमेटी का गठन किया गया।

यहाँ भी देखे – दर्दनाक हादसा : छड़ से भरी ट्रैक्टर की ट्राली पलटने दो की मौत, एक गंभीर

Back to top button
close