छत्तीसगढ़स्लाइडर

तत्कालीन DFO राजेश चंदेले के खिलाफ कार्यवाही की मांग…कांग्रेस प्रवक्ता ने वन मंत्री को सौंपा शिकायत पत्र…

रायपुर। रमन सरकार में हुए घोटालों को लगातार कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा उजागर कर जांच की मांग की जा रही हैं। प्रवक्ता विकास तिवारी ने इस बार पूर्व वनमंडल अधिकारी राजेश चंदेल के खिलाफ लिखित शिकायत वन मंत्री मो.अकबर से की हैं।



उन्होंने शिकायत में लिखा है कि सुकमा के तत्कालीन डीएफओ राजेश चंदेले द्वारा सरकारी आवास में लगभग 70 लाख रूपए से निर्मित आलीशान स्वीमिंग पूल कांड के जांच की मांग की है। इस कांड की जाँच रमन सरकार के समय नही की गई। इस खुलासे ने पूरे देश-विदेश में भी सुर्खिया बटोरी थी।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता…28 जिलों से चयन प्रक्रिया प्रारंभ…सभी संभागों में प्रभारी नियुक्त…

Back to top button
close