खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

अब पाकिस्तान के भरोसे फाइनल का टिकट? भारत के लिए एशिया कप में ये चांस

एशिया कप 2022 के सुपर-चार स्टेज में भारतीय टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में भारत को श्रीलंका ने छह विकेट से हरा दिया. भारत ने श्रीलंका को 174 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम इंडिया का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. अब टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पूरी तरह से दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. खासकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच पर सब कुछ निर्भर करेगा. आज (7 सितंबर) ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच है. अगर यहां पाकिस्तान की जीत होती है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और फिर उसका आखिरी मैच सिर्फ एक औपचारिकता रह जाएगा.

ऐसे में भारत के फाइनल में पहुंचने के सिर्फ ये चांस हैं.
♦ अफगानिस्तान अपने मैच में पाकिस्तान को हरा दे.
♦ फिर भारतीय टीम अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हरा दे
♦ उधर श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा दे.
♦ भारत का नेट रनरेट अफगानिस्तान और पाकिस्तान से बेहतर हो.

भारतीय टीम की थोड़ी बहुत उम्मीद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर है. अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान को मात देना किसी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा है. पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने अबतक दो टी20 और चार वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. यानी कि अफगानिस्तान यदि पाकिस्तान को हरा देता है तो वह इतिहास रच देगा. साथ ही भारतीय टीम की उम्मीदें भी कायम रहेंगी.

भारत का नेट रन भी काफी खराब
एशिया कप 2022 के सुपर-चार टेबल में श्रीलंका दो मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है. वहीं पाकिस्तान की टीम दो अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों का नेट रनरेट + में है. भारत और अफगानिस्तान क्रमश: तीसरे एवं चौथे नंबर पर मौजूद है. भारत के नेट रनरेट की बात करें तो वह फिलहाल -0.125 है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471