ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO: चालान कटा तो युवक ने बाइक के साथ वो किया जिसे देख पुलिस भी रह गई दंग…

चालान की कहानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला ऐसा है कि पुलिस ने एक युवक की बाइक का चालान काटा तो युवक ने पहले तो गुस्से में आकर बाइक के साथ ऐसा सुलूक किया कि सब हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया।

दरअसल, घटना मेरठ के बेगमपुल चौराहे की है, यहां पुलिस ने एक युवक की बाइक का ई-चालान काट दिया। इसके बाद युवक पहले तो गुस्साया। इसके बाद पूरा गुस्सा बाइक पर उतार दिया और जमकर हंगामा काट दिया।



युवक ने अपनी ही बाइक को चौराहे पर गिराकर उसमें जमकर तोड़फोड़ की। उसकी सीट, डिग्गी और अन्य चीजों को तोड़ दिया और कई बार इधर से उधर पटका। यह दृश्य देख पुलिस हैरान रह गई। युवक के आसपास काफी भीड़ भी जमा हो गई। अंत में युवक सिर पकड़कर बैठ गया।
WP-GROUP

इसके बाद पुलिस ने युवक को समझाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यहां देखें वीडियो…

यह भी देखें : 

स्वास्थ्य अधिकारी की करतूत…! पत्नी और दो बेटियों को करता था ऐसे प्रताडि़त…निगरानी करने हर कमरे में लगा रखे थे कैमरे…कार तक को नहीं छोड़ा…

 

Back to top button
close