मॉर्निंग वॉक में निकले रेलवे कर्मी की खून से लथपथ लाश मिली, मची सनसनी

रायपुर। बोरियाकला इलाके में आज सुबह सड़क पर एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश देख लोग सकते में आ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान डीआरएम दफ्तर में कार्यरत एलडीसी राजू उर्फ राजेन्द्र खंडेलवाल के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद बताया कि मृतक डीआरएम कार्यालय डब्ल्यूआरएस कालोनी में सहायक ग्रेड-3 के रूप में कार्यरत था। बताया जाता है कि मृतक राजू उर्फ राजेंद्र खंडेलवाल अपनी विवाहिता पत्नी के साथ रेलवे कालोनी में रहता था। उसके चार बच्चे और विवाहिता पत्नी यहीं रहते हैं।
मृतक की एक प्रेमिका भी है जो कि बोरियाकला इलाके में रहती है। मृतक की ओर से उसे तीन बच्चे हैं। मृतक दिन में अपनी पहली पत्नी के साथ रेलवे कालोनी में रहता था और रात में अपनी प्रेमिका और तीन बच्चों के साथ बोरियाकला में आकर रहता था। रोज की तरह वह कल रात भी बोरियाकला पहुंचा और खाना खाकर सो गया था। आज सुबह वह मार्निंग वॉक के लिए निकला था और इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। रास्ते में किसी अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार (संभवत: टांगी) से उसके गर्दन और सिर के पिछले हिस्से में प्राणघातक वार किया है।
धारदार हथियार के हमले से राजू सड़क पर ही गिर गया और उसकी जान निकल गई। इधर मार्निंग वॉक में निकले कुछ लोगों ने सड़क पर खून से लथपथ व्यक्ति की लाश देखी तो सकते में आ गए। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक राजू उर्फ राजेंद्र खंडेलवाल है। इधर जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह पता चलते ही आरोपी भी पकड़ा जाएगा, बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी हुई थी।
यहाँ भी देखे – वृद्धा की मिली थी लाश, पीएम में निकला हत्या का मामला, जांच शुरू