अन्यस्लाइडर

3 September: आज किसी को रुपए न दें उधार, कैसा रहेगा आपका दिन, जानें…

मेष
आपका दिन उत्तम रहेगा.
जरूरतमंद लोगों की मदद करें.
रुका हुआ धन मिलने का योग है.
शुभ रंग: गुलाबी

वृष
जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
दांपत्य जीवन की खटास कम होगी.
अपने ऑफिस समय पर पहुंचे.
शुभ रंग: सफेद

मिथुन
अपने से बड़ों का सम्मान करें.
धन किसी को उधार ना दें.
किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए बाहर जाएंगे.
शुभ रंग: हरा

कर्क
दोपहर बाद समय अनुकूल है.
किसी भी कागज पर सोच समझकर हस्ताक्षर करें.
अपनों का साथ मिलेगा.
शुभ रंग: पीला

सिंह
बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें.
आज धन किसी को उधार ना दें.
जीवनसाथी से वाद-विवाद होगा.
शुभ रंग: सुनहरी

कन्या
विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें
जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जाएंगे
अपनों से झगड़ा ना करें
शुभ रंग: मरून

तुला
अकारण किसी से ना उलझें.
जरूरत के समय मित्र की मदद करें.
फिजूलखर्ची से बचें.
शुभ रंग: सफेद

वृश्चिक
शाम तक समय अनुकूल नहीं है.
धन किसी को उधार ना दें.
नौकरी के स्थान पर किसी से ना उलझें.
शुभ रंग: लाल

धनु
मित्र से पुरानी बात पर ना उलझें.
जरूरत पड़ने पर मित्र का साथ दें.
दोपहर तक सिर दर्द बना रहेगा.
शुभ रंग: सुनहरी

मकर
अपने से छोटों को भरपूर सम्मान दें.
दोपहर तक कोई भी जरूरी कार्य ना करें.
नौकरी में तरक्की का योग है.
शुभ रंग: आसमानी

कुम्भ
महत्वपूर्ण काम की रुकावट खत्म होगी.
व्यापार में फंसा हुआ धन मिलेगा.
माता पिता का सम्मान करें.
शुभ रंग: हरा

मीन
अपने गुरु को कुछ उपहार दें.
जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
कीमती सामान गुम हो सकता है.
शुभ रंग: पीला

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471