वायरल

इस शहर में अचानक दौडऩे लगा 11 हजार वोल्ट, पंखे, टीवी, फ्रिज सब जल गए…

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के परसुडीह के मकदमपुर मुंशी मोहल्ला के 32 घरों में शनिवार की शाम तकरीबन पांच बजे अचानक 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ जाने से हडक़ंप मच गया। करंट की वजह से घरों में पंखे, टीवी, प्रेस, एसी, मीटर, मोटर, फ्रिज आदि बिजली के उपकरण जल गए। इस हादसे में 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना के बाद प्रभावित लोग बाहर निकल आए और हंगामा शुरू हो गया।


सूचना मिलते ही जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप विश्वकर्मा, एसडीओ विश्वंभर और जेई आनंद कुमार मौके पर पहुंचे और फाल्ट ठीक करने पहुंचे, पर आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के इंजीनियरों का रास्ता रोक लिया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और बिजली विभाग के इंजीनियरों ने फाल्ट ठीक किया। घटना इलाके के ट्रांसफार्मर में आरएमयू (रिमोट मीटिक यूनिट) लगाने आई निजी कंपनी सन सिटी के इंजीनियरों की लापरवाही की वजह से हुई है। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही काम कर रहे बिजली मिस्त्री वहां से भाग निकले। नतीजा यह हुआ कि आधी रात तक इलाके की बिजली गुल रही।


घरों में नहीं बचा कोई भी बिजली उपकरण
मकदमपुर निवासी देवेश पांडे ने बताया कि उनका दो आरएफ ट्रांसमीटर समेत घर का सारा सामान जल चुका है। उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। देवेश के अलावा विनोद कुमार पांडे, संजय लाल, राकेश लाल, चंद्रीका गुप्ता, अमीत श्रीवास्तव, सतीश लाल, बीडी मंडल, बसंत, डीपी सिंह, हेमा राव, प्रेम लाल समेत करीब दो दर्जन लोगों के घरों का कई उपकरण जल चुका है। लोगों का कहना है कि सभी को मिलाकर करीब दस लाख रुपये का उपकरण जला है।

यह भी देखें :  कोयला चोरी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा था युवक, अचानक लगा जोरदार झटका और…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471