क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: जेल में कैदी ने की ख़ुदकुशी, विभाग में मचा हड़कंप…

धमतरी। जिले में बुधवार को एक कैदी ने जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कैदी अरबाज खान उर्फ अल्लू (19 साल) शहर के लालबगीचा वार्ड का रहने वाला था. उसने बैरक क्रमांक 6 में फांसी लगाकर खुदकुशी की. इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने बताया कि अरबाज खान के ऊपर नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था. उस पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराएं लगाई गई थीं. कोर्ट ने उसे एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी. अरबाज खान आपराधिक प्रवृत्ति का था. इससे पहले भी वो जिला अस्पताल से मोबाइल चोरी के मामले में फंस चुका था. पिछले कई दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था.

हालांकि आत्महत्या के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों की मौजूदगी में शव का परीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया. जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. तेजस शाह ने शव की जांच की. बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले ही अधिकारियों की टीम ने जेल का निरीक्षण किया था.

Back to top button