Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

गंगरेल पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत…अपने 10 दोस्तों के साथ गया था…

रायपुर। राजधानी रायपुर से गंगरेल बांध पिकनिक मनाने गए एक युवक की बांध में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि युवक अपने 10 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गंगरेल बांध गया था।



मृतक युवक की पहचान तुषार विस्वाल ग्राम जुजुमरा जिला सम्बलपुर ओडिशा निवासी के रूप में हुई है। मृतक शिव सेल्स मार्केटिंग रायपुर में वेटनरी मेडिसिन सप्लायर का काम करता था। मामला धमतरी के रुद्री थाना इलाके का है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल मिले अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से…छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास पर हुई चर्चा…

Back to top button
close