छत्तीसगढ़

युवा किसी भी रोजगार को न समझे छोटा, मेहनत और लगन से करें काम-केदार

नारायणपुर। आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि युवा किसी भी रोजगार को छोटा नहीं समझे और उसे अपनाने में संकोच न करें। अपनी मेहनत और लगन से अपने रोजगार आगे बढ़ाने का काम करें। उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को जिला मुख्यालय में आयोजित हितग्राही एवं प्रशिक्षणार्थियों के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि वास्तविक हितग्राहियों को राज्य सरकार की रोजगारमूलक योजना से जोड़े और उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने लाभान्वित हितग्राहियों से सीधी बातचीत की और उनके व्यवसाय के संबंध में जानकारी ली। मंत्री केदार कश्यप ने किराना दुकान का व्यवसाय हेतु लिए गए ऋण की समय से पहले लौटाने पर दो लोगों गाण्डोराम बाकुलवाही और मनिषा मरकाम नारायणपुर का साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि व्यवसाय या उपयोग के लिए गया ऋण लौटाने का दायित्व भी उसी व्यक्ति का होता है। अगर व्यक्ति निर्धारित समयावधि में ऋण वापस कर देता है तो उसकी विश्वसनीयता और बढ़ जाती है। बाद में उसको को बिना अधिक पूछताछ के संबंधित ऋणदाता द्वारा पुन: उपलब्ध करा दिया जाता है। नारायणपुर जिले में निवासी ऋण लौटाने में अन्य जिलों से आगे है। श्री कश्यप ने पांच हितग्राहियों को ट्रेक्टर की चॉबी सौंपी। कार्यक्रम का आयोजन जिला अंत्यावसायी प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला उईके, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास केएस मसराम, जिला पंचायत सदस्य संध्या पवार सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे – कैबिनेट में फैसला:माल भाड़ा को कम करने लॉजिस्टिक्स पार्क, खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

Back to top button
close