Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: जिला सहकारी बैंक के CEO के घर EOW का छापा…कार्यालय को भी किया गया सील…मचा हड़कंप…

दुर्ग। जिला सहकारी बैंक दुर्ग के सीईओ के घर मंगलवार अल सुबह 4 बजे ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है। वहीं सीईओ के कार्यालय को भी आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने सील कर दिया है।

छापे की खबर से दुर्ग-भिलाई में हड़कंप मच गया है। सीईओ एसके निवसरकर पर गड़बडिय़ों के गंभीर आरोप लगे हैं। ऐसे में छापे से जिला सहकारी बैंक के कर्मियों में भी हड़कंप मच गया है।



जिला सहकारी बैंक सीईओ एसके निवसरकर के स्मृति नगर स्थित निवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार टीम घर में रखे दस्तावेजों की जांच कर रही है।
WP-GROUP

वहीं घर से किसी भी सदस्य को बाहर निकलने से मना कर दिया है। बताया जाता है कि दुर्गेश के जिला सहकारी बैंक में पिछले कई माह से पटा स्थापना को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते यहां लाखों रुपए की गड़बड़ी का मामला भी प्रकाश में आया था।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: पति-पत्नी ने लगाई फांसी…एक ही फंदे पर लटकती हुई मिली लाश…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471