यूथवायरलस्लाइडर

यदि आप ढाबा में बाहर बैठकर भोजन करते है तो ये वीडियो जरूर देखें और हो जाइए सावधान.. देखें वीडियो

रायपुर। कहते मौत कब कहां, किसको आज आ जाए… ये तय नहीं होता। पर कुछ मौतों ऐसी होती है जिस पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है। हम आपको बताने जा रहे हैं, राजधानी से लगे मंदिर हसौद के छोटू ढाबा में दोस्तों के साथ खाना खाने गए एक दवा शख्स के बारे में, जिसको पता ही नहीं था कि ये खाना उसके जिंदगी का आखिरी खाना होगा। दरअसल, मंगलवार की रात मंदिर हसौद स्थित छोटू ढाबा में राजधानी का एक दवा व्यवसायी अपने दोस्तों के साथ खाना खाना गया था।

तभी रांग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ढाबे के पास खड़ी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पलटी खाते-खाते सीधे उसके ऊपर गिर गई। इससे पहले ट्रक ने बिजली के खंभे को अपनी चपेट में लिया था, जिससे लाइट भी बंद थी। अंधेरा होने के कारण दोस्तों को उसे ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार से बाहर निकालकर उसके दोस्त अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

यहाँ भी देखे – रात्रि गश्त कर रहे थे आरक्षक, मौत बनकर आई ट्रक और…

Back to top button
close