
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दो दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जमकर गरजे। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैं मोदी की तरह झूठ बोलने नहीं आया हूं।
कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है। कुछ माह पहले हुए विधानसभा में आप लोग यह देख चुके हैं। हमने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है। सरकार पांच साल के लिए बनती है लेकिन हमें वादा पूरा करने के लिए पांच साल नहीं लगे। सत्ता संभालने के कुछ घंटों बाद ही वायदे पूरे कर दिए।
मगर केन्द्र में बैठी मोदी सरकार ने पांच साल पहले जो वादा किया था, उनका क्या हुआ। हम देश से गरीबी मिटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। प्रत्येक माह गरीबों के खातों में 6 हजार रूपए और साल में 72 हजार रूपए जमा करेंगे। 21वीं सदी में देश को गरीबी मुक्त करने का सपना है और इस सपने को हम जरूर पूरा करेंगे।
बिलासपुर के सकरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस ने आप लोगों से वादा किया था। किसानों का पूरा कर्ज मांफ कर देंगे। 25 सौ रुपये क्विंटल में धान खरीदेंगे। बिजली बिल हाफ कर देंगे। किसानों की जमीन वापस करेंगे। हमने जो कहा करके दिखाया।
अब बारी फिर आप लोगों की है। आपके साथ अन्याय हुआ है, छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ अन्याय किया गया। आपके लाखों-करोड़ों रूपए की चोरी की गई और यह पैसा बड़े पंूजीपतियों की जेबों में चला गया। हम आपको संदेश देना चाहते हैं कि यह प्रदेश आपका है, यहां का पैसा आपका है और इस पैसे का लाभ भी आपको ही मिलना चाहिए। इसी तरह देश के गरीब जनता की कमाई मेहुल चौकसी, अनिल अंबानी, विजय माल्या की जेबों में चला गया।
श्री गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी 2014 में आए थे, कहा था- प्रधानमंत्री मत बनाओ, चौकीदार बनाओ। आपने चौकीदार बनाया, क्या हुआ? तब उन्होंने कई वायदे किए थे, उन वादों का क्या हुआ? उल्टे देश से 35 हजार करोड़ रूपए लेकर पूंजीपति विदेश भाग निकले।
चौकीदार क्या कर रहा था? उल्टे आपकी जेब से पैसा निकालकर पूंजीपतियों की जेबों में डाल दिया। तब मैंने सोचा कि इन पूंजीपतियों की जेबों से पैसा निकालकर देश की गरीब जनता की जेबों में कैसे डाला जाए? श्री गांधी ने कहा कि पांच माह पहले मैने कांग्रेस के सबसे सीनियर लोगों को बुलवाया और कहा कि मैं एक चीज जानता हूं, मोदी ने 15 लाख रूपए का झांसा दिया है।
हिन्दुस्तान के लोगों के दिल में आशा होती है, सपना दिखाया और पूरा नहीं किया। मगर हमें उनके सपने पूरा करना है। श्री गांधी ने कहा कि उन्होंने देश के गरीब जनता के खातों में सीधे पैसा डालने की योजना पर चर्चा की और पूछा कि देश की अर्थव्यवस्था को बिना क्षति पहुंचाए गरीबों के खातों में हर माह, हर साल कितना पैसा दिया जा सकता है।
पता चला कि प्रत्येक गरीब के खाते में हर माह 6 हजार के हिसाब से 72 हजार रूपए दिया जा सकता है। इस तरह न्याय योजना की तैयारी की गई। उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ देश के अत्यंत गरीब लोगों के बैंक एकाउंट का नंबर चाहिए, केन्द्र में सरकार बनी तो सबसे पहले इन गरीबों के खातों में पैसा जमा कराया जाएगा, क्योंकि 21वीं सदी में भारत को गरीबी मुक्त करने का बीड़ा अब कांग्रेस ने उठाया है। देश के 5 करोड़ परिवारों के बैंक एकाउंट में यह 72 हजार की रकम पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि लठैत लोग कहते हैं कि हम लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया। हम गरीबों का सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। 20 प्रतिशत गरीबों के खातों में पैसा डालेंगे। और याद रहे यह पैसा महिलाओं के खाते में जाएगा। क्योकि नोटबंदी के दौरान इन्हीं लोगों का सबसे ज्यादा नुकसाल हुआ है।
इसका एक कारण यह भी है कि महिलाओं का फाइनेंसल प्लानिंग अच्छा है। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी 45 हजार करोड़, विजय माल्या 35 हजार करोड़ और निरव मोदी ने बैंकों से कर्ज लेकर भाग गए। वे अभी तक जेल में नहीं है। लेकिन छत्तीसगढ़ का किसान कर्ज लेता है और समय पर चुका नहीं पाता तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।
यह भी देखें :
भिलाई: राहुल गांधी की सभा से पहले आंधी-तूफान…उड़ा पंडाल…एलईडी स्क्रीन