Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दूसरे चरण का मतदान…वोटो की प्रतिशत में मामूली बढ़त…प्रदेश में 71.93 परसेंट वोटिंग 0.80 की बढ़त… 877 तृतीय लिंग ने किया अपने मताधिकारों का प्रयोग…ईवीएम मशीनों की खराबी के बीच मतदान शांतिपूर्ण…1079 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

रायपुर। दूसरे चरण का मतदान आज संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ के 72 विधानसभाओं में इस बार वोटिंग की प्रतिशत बढ़ी जो है 71.93। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि अभी कुछ स्थानों के आंकड़े नहीं मिले हैं। इसमें कुछ बदलवा हो सकता हैं।

प्रदेश के विधानसभा चुनाव आखिरकार पूरे हो गए। प्रदेश भर के 72 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ। ईवीएम मशीनों की खराबी के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा। निर्वाचन आयोग की सतर्कता के कारण किसी प्रकार की अप्रीय घटना नहीं हुई।



वहीं बिन्द्रानवागढ़ के दो मतदान केंद्र में सुबह 3 बजे से 7 बजे तक मतदान हुआ और बांकी सभी मे सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। 72 सीटों पर शाम अब तक के कुल 71.9 प्रतिशत रहा, 72 विधानसभा में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया। कुल 1079 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। 11 दिसंबर को इसका फैसला हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2018/11/Microsoft-Word-Press-Confrence-20-11-2018-FINAL.pdf” title=”Microsoft Word – Press Confrence 20-11-2018 FINAL”]

यह भी देखें : VIDEO, फर्जी वोटिंग की शिकायत… बूथ से धक्का देकर निकाला सभापति प्रफुल को… राम नगर में बूथ के बाहर गरमाया माहौल… 

Back to top button
close