देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

इस छोटी कंपनी के इन्वेस्टर्स की बल्ले-बल्ले, 3 महीने में 80% चढ़ा शेयर, अब मिलेगा 1000% लाभांश

ऑटो एंसिलियरी कंपनी बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) (Banco Products) के शेयर ने लगातार धमाल मचा रखा है. कंपनी के स्टॉक (Banco Products Share) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. इसके बाद कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने निवेशको को डिविडेंड (Dividend) यानी मुनाफा बांटने की सिफारिश की है. निवेशकों को 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या 1000 फीसदी अंतिम लाभांश की सिफारिश की गई है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तारीख 7 सितंबर तय की गई है. हालांकि, इस पर फैसला आगामी एजीएम में मंजूरी के बाद ही होगा.

तीन महीने में 80 फीसदी रिटर्न
पिछले तीन महीने में बैंको प्रोडक्ट्स के शेयर ने निवेशकों को 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. बैंको प्रोडक्ट्स के शेयर पिछले तीन महीने में 125 रुपये 231 रुपये के स्तर तक पहुंच गए हैं. आज इसके शेयर 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 227.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और आज इसका सबसे आई रेट 231 रुपये रहा है. बीते शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर का भाव 224.70 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 2.98% की बढ़त पर बंद हुआ था.

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर
बैंको प्रोडक्ट्स के मार्केट कैप की बात करें, तो ये 1602 करोड़ रुपये के आसपास है. बीएसई पर आज बैंको प्रोडक्ट्स का शेयर 52 वीक के सबसे हाई स्तर 231 पर पहुंच गया. इससे पहले इसका 52 सप्ताह का सबसे हाई लेवल 229 रुपये रहा था, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 118 रुपये है. आज मार्केट खुलने के साथ ही बैंको प्रोडक्ट्स का शेयर 229 रुपये पर ओपन हुआ था. इसके बाद उसने रफ्तार पकड़ी और 52 सप्ताह के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया.

प्रति इक्विटी शेयर कितना भुगतान?
बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) के वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों को डिविडेंड देने पर फैसला लिया गया था. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि 12 अक्टूबर, 2022 या उसके बाद प्रति इक्विटी शेयर पर 20.00 रुपये का भुगतान किया जाएगा. डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 7 सितंबर 2022 तय की है.

एजीएम में होगा फैसला
चूंकी डिविडेंड के भुगतान के लिए 7 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. ऐसे में जिनके पास 6 सितंबर के पहले इसके स्टॉक होंगे उन्हें ही अंतिम लाभांश का भुगतान किया जाएगा. अगर होने वाली एजीएम में डिविडेंड प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाती है, तो इसका भुगतान 12 अक्टूबर के बाद किया जाएगा.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471