अन्यस्लाइडर

22 August: क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आज आपका दिन! जानें अपनी राशि का हाल

मेष (Aries Horoscope Today)
दोपहर के बाद समय अच्छा रहेगा. किसी भी जरूरी काम को निपटा लें. अपनी बात किसी पर न थोपें.
शुभ रंग: पीला

वृष (Today Taurus Horoscope)
अकारण गुस्सा बढ़ सकता है. भाग्य आपका साथ देगा. रुके हुए कार्य पूरे होने का योग.
शुभ रंग: हरा

मिथुन (Today Gemini Horoscope)
झूठ का सहारा ना लें. वाहन बहुत सावधानी से चलाएं. पक्षियों को दाना जरूर खिलाएं.
शुभ रंग: सलेटी

कर्क (Cancer Horoscope Today)
मन की सारी इच्छाएं पूरी होंगी. खान-पान का ध्यान रखें. करियर में बदलाव का योग है.
शुभ रंग: लाल

सिंह (Leo Horoscope Today)
अपने परिवार के साथ समय बितायें. शाम तक समय अनुकूल रहेगा. उत्तर दिशा को साफ रखें.
शुभ रंग: नारंगी

कन्या (Horoscope Virgo Today)
नौकरी के लिए आवेदन जरूर करें. शाम तक जरूरी कार्य निपटा लें. जरूरतमंद लोगों को दवा का दान करें.
शुभ रंग: नीला

तुला (Libra Horoscope Today)
रिश्तों में परेशानी आ सकती है. सुबह के समय जल्दी उठें. उगते हुए सूर्य के दर्शन करें.
शुभ रंग: हर

वृश्चिक (Scorpio Horoscope Today)
उपहार मिलने का योग है. बड़ों से किसी बात पर विवाद हो सकता है. निर्णय सोच कर ही लें.
शुभ रंग: गुलाबी

धनु (Sagittarius Horoscope Today)
परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. मेहमान आने का योग है. रुका हुआ धन मिल सकता है.
शुभ रंग: मेहरून

मकर (Today Capricorn Horoscope)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें. समय पड़ने पर रिश्तेदारों की मदद करें. कन्या के विवाह में कुछ मदद करें.
शुभ रंग: आसमानी

कुंभ (Today Aquarius Horoscope)
अपने गुरु का आदर करें. जल्दबाजी में कोई गलती ना करें. शाम तक समस्याओं का समाधान मिलेगा.
शुभ रंग: नीला

मीन (Pisces Horoscope Today)
अपने कार्य को समय पर करें. उधार दिया पैसा वापस मिलेगा. जरूरतमंद बच्चों की मदद करें.
शुभ रंग: केसरिया

Back to top button
close