Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

तीन घंटे अकेले ही भालू से लड़ती रही महिला…भाई पहुंचा तो लहूलुहान हालत में पड़ी थी…खटिया के सहारे पहुंचाया अस्पताल…

जगदलपुर। मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलगट्टा में रहने वाली महिला के उपर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला के पेट को भालू ने बुरी तरह नोच डाला है। करीब 3 घंटे के बाद महिला के भाई ने बहन को लहूलुहान हालत में देखा, जिसके बाद उसे खटिया की मदद से अस्पताल लाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।



मामले के बारे में परिजनों ने बताया कि रुकनी कल सुबह महुआ बीनने के लिए जंगल गई थी। इसी दौरान एक बड़े मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया। महिला करीब आधा घंटा तक भालू से लड़ी। उसके बाद भी उसने हार नहीं मानी।

महिला घायल होने के बाद भी डटी रही, जिससे भालू भाग गया। करीब 3 घंटे तक महिला जंगल में पड़ी रही। 7 बजे सुबह उनके भाई लक्ष्मण ने उसे देखा और घर से खटिया लेकर आया। उसके बाद महिला को दंतेवाड़ा अस्पताल लाया गया।
WP-GROUP

जहां से खराब हालत को देखते हुए उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चिकित्सकों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफल आपरेशन किया और महिला को बचा लिया।

यह भी देखें : 

ऐसे रखें अपने WhatsApp चैट को सुरक्षित…कोई नहीं पढ़ पाएगा मैसेज…

Back to top button
close