देश -विदेश

चीफ जस्टिस आज जजों से करेंगे चर्चा

दिल्ली । शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जजों की पत्रवार्ता से पूरे देश में भूचाल आ गया हैं। चारों जजों ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन का हाल बेहाल है और यदि यही चलता रहा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थिति को लेकर कई बार चीफ जस्टिस से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने हमारी बातें नहीं सुनी। सूत्रों के अनुसार जजों के इन आरोपों पर चीफ जस्टिस ने कहा है कि सभी जज बराबर और स्वतंत्र हैं कोर्ट में केसों का सही बंटवारा किया जाता है। उधर बार एसोसियेशन इस संबंध में शनिवार शाम बैठक बुलाई है। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच सारी तकरार खत्म हो जाएगी और सारे मामले सुलझा लिए जाएंगे।

Back to top button