
रायपुर। लाकडाउन के दौरान शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात सराफ ा कारोबारियों को जुआ खेलते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय पुंढीर ने बताया कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली सोसाइटी स्थित कमलेश जैन के मकान में जुआ खेलते हुए 5 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है तथा लगभग 5 लाख रुपए भी जब्त किए गए है। पुलिस को देखते ही कारोबारी हड़बड़ा कर भागने की कोशिश करने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद फ़ोर्स के साथ जैन के मकान को घेरकर , मकान के भीतर जा तलाशी लेने पर नोटों के बंडल सहित ताश के पत्ते भी मिले।