अगले 24 घंटों में कहां-कहां होगी बारिश? जानें कैसा रहेगा आज का मौसम » द खबरीलाल                  
Breaking News देश -विदेश स्लाइडर

अगले 24 घंटों में कहां-कहां होगी बारिश? जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मॉनसून की बारिश (Monsoon Rain) जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा के तटीय क्षेत्रों और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है. मॉनसून की ट्रफ अब नलिया, अहमदाबाद, इंदौर, जबलपुर, पेंड्रा रोड, कम दबाव के केंद्र और फिर दक्षिण पूर्व की ओर उत्तरी अंडमान सागर से गुजर रही है.

ईस्ट वेस्ट शीयर ज़ोन मोटे तौर पर 19-डिग्री अक्षांश उत्तर में चल रहा है. समुद्र के स्तर पर महाराष्ट्र तट से कर्नाटक तट तक अपतटीय ट्रफ बनी हुई है. पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान, मुंबई समेत कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हुई. विदर्भ, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.

स्काईमेट वेदर टीम के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान है. झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले दबाव वाले क्षेत्र के कारण ओडिशा और पड़ोसी पश्चिम पश्चिम बंगाल में अगले दो से तीन दिन के दौरान और बारिश होने का अनुमान है.

झारखंड के इन जिलों में बारिश
राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकें में बारिश जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) रांची ने पाकुड़, गढ़वा, दुमका के कुछ भागों में भी वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.

ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारगढ़, संबलपुर, अंगुल और क्योंझर जिलों में कुछ स्थानों पर 204 मिमी से अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने बुधवार को झारसुगुडा, सुंदरगढ़, संबलपुर, क्योंझर, देवगढ़, अंगुल, मयूरभंज, बालासोर और बारगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है, जिसके तहत बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुामन जताया जाता है.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

राजस्‍थान में कई जगह भारी बारिश जारी
राजस्‍थान के अनेक हिस्सों में मॉनसून की बारिश जारी है और बीते 24 घंटे में मध्यम से लेकर अति भारी बारिश दर्ज की गयी. इस दौरान सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश बाड़मेर के सिणधरी में दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्‍य के सिणधरी में 13 सेमी., सिरोही में 10 सेमी., जोधपुर के लूणी में आठ सेमी., जालौर के जसवंतपुरा और उदयपुर के सलूंबर में पांच-पांच सेमी. बारिश हुई.