देश -विदेश

कीचड़ से बच गई 162 हवाई यात्रियों की जान, जाने क्या है मामला

तुर्की। ट्रबजोन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक विमान रनवे से फिसलकर खाई में जा फिसला। बता दें बोइंग 737-800 तुर्की की अंकारा से उड़ान भरी थी जो कि 90 मिनट बाद ट्रबज़ोन एयरपोर्ट पर लैंड होनी थी। इस दौरान विमान में 4 क्रू मेंबर्स और 2 पायलट समेत करीब 168 यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि विमान में मौजूद सभी 168 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि विमान थोड़ा और आगे जाता तो यह समुद्र में भी जा सकता था।
खबरों की मानें तो रनवे से फिसलने के बाद विमान के टायर कीचड़ में धसते चले गए। इस वजह से विमान पानी में जाने से पहले ही रुक गया। लोगों को निकालने के बाद जब विमान की हालत देखी गई तो पता चला कि इस हादसे में विमान की नोज को काफी नुकसान पहुंचा है। विमान में मौजूद लोगों ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि इस हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यात्रियों का कहना था कि ऐसे हादसे के बाद विमान समुद्र में जा सकता था या उसमें आग लग सकती थी। (एजेंसी)

Back to top button
close