खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE : स्कूल जाने निकला ‘लिपिक’ पहुंच गया पाकिस्तान बार्डर, जांजगीर थाने में दर्ज है गुमशुदगी की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर के स्कूल में पदस्थ बाबू गोवर्धन प्रसाद जगत 20 मार्च को अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था पर पर वह स्कूल नहीं पहुंचकर सीधे अमृतसर-पंजाब के बॉर्डर को पार कर पाकिस्तान की सीमा पहुंच गया। जहां सीमा पार कर घुसने की कोशिश करते बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया, ऐसा बीएसएफ का आरोप है। 3 माह पहले वह घर में बिना बताये निकल गया था। घरवालों के अनुसार उसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है। जांजगीर थाना में परिजनों ने गुमशुदा का मामला दर्ज कराया था। परिजनों को सूचना मिलने पर उसे लेने के लिए उसके घर वाले बीएसएफ बॉर्डर के लिए निकल गए हैं। फिलहाल बीएसएफ के जवान उसे शक के आधार पर लोपोके थाना में रखा गया है।


पुलिस को मंगलवार को उसके अमृतसर बॉर्डर के पास होने की सूचना मिली तो पुलिस ने संबंधित क्षेत्रों में पतासाजी की। जानकारी मिलने पर गोवर्धन जगत के घर वाले उसे लेने के लिए निकल गए हैं। सोशल मीडिया पर मंगलवार को पेपर कटिंग वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि सरहद की ओर बढ़ रहा शक्की पकड़ा गया, आरोपी छत्तीसगढ़ का। इसी आधार पर उसकी पहचान हुई। जांच कर रहे एसआई राजेश सिंह के अनुसार उन्होंने बॉर्डर में बीएसएफ के लोगों से बात कर पूरी जानकारी ली है। गोवर्धन के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। परिजनो ने उसको लेने रवाना हो गये हैं। वहीं जांजगीर थाना मे भी वापस लाने की गुहार लगाई है।

यह भी देखे – कोलकाता में फुटबॉलर मेसी का फैन, घर को रंग डाला अर्जेंटीना के रंग मेंकोलकाता में फुटबॉलर मेसी का फैन, घर को रंग डाला अर्जेंटीना के रंग में

Back to top button
close