Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

मोदी सरकार का बड़ा फैसला…अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश…राष्ट्रपति की मंजूरी…अमित शाह के बयान पर राज्यसभा में जमकर हंगामा…

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार ने आज राज्यसभा में कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश कर दिया है। जिसके तहत धारा 370 का खात्मा किया जाएगा। वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार है। बिल के पेश होने के बाद से ही विपक्षी नेता सदन में हंगामा कर रहे हैं।



गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। जिसके बाद से राज्यसभा में विपक्षी दल काफी हंगामा कर रहे हैं। शाह ने कहा कि जिस दिन राष्ट्रपति इस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे उस दिन से धारा 370 के सभी खंड जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होंगे।

गुलाम नबी आजाद ने संसद में कहा कि पूरी घाटी में इस समय कफर््यू है। राजनेता जिसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं वह इस समय घर में नजरबंद हैं। राज्य में युद्ध जैसी स्थिति है। इसलिए इस पर प्राथमिकता से चर्चा होनी चाहिए।
WP-GROUP

गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर के नेताओं के नजरबंद होने का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने इसपर काफी हंगामा किया। जिसके बाद गृहमंत्री ने कहा कि मैं सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए तैयार हूं।

यह भी देखें : 

LIVE: PDP सांसदों ने किया कपड़े फाड़ प्रदर्शन…जम्मू-कश्मीर से अलग हुआ लद्दाख…मिला केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा…

Back to top button
close