देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

बाजार को रास नहीं आ रहा आरबीआई का फैसला, आज गिरावट से हो सकती है बाजार की शुरुआत

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) को रिजर्व बैंक का फैसला रास नहीं आ रहा है. पिछले सप्‍ताह शुक्रवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद बाजार आज पहले दिन खुल रहा है और निवेशक इस सप्‍ताह की शुरुआत बिकवाली के साथ कर सकते हैं.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 89 अंक चढ़कर 58,288 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 15 अंकों की बढ़त हासिल कर 17,397 पर पहुंच गया था. एक्‍सपर्ट का कहना है कि पिछले शुक्रवार को आरबीआई के फैसले आने के बाद बाजार को रिएक्‍शन के लिए ज्‍यादा समय नहीं मिला. यही कारण रहा कि बाजार ने मामूली बढ़त पर कारोबार बंद किया, लेकिन आज की ट्रेडिंग पर फैसलों का व्‍यापक असर दिखेगा. ग्‍लोबल मार्केट से भी दबाव और निगेटिव सेंटिमेंट के संकेत मिल रहे हैं. लिहाजा आज कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ हो सकती है.

अमेरिका और यूरोप के बाजार लुढ़के
पिछले सप्‍ताह लगातार तेजी बनाने के बाद अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में गिरावट दिख रही है. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल NASDAQ पर 0.50 फीसदी का नुकसान दिख रहा था. अमेरिका की तर्ज पर यूरोप के शेयर बाजार भी दबाव में चल रहे और पिछले सत्र में यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.65 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ था, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 0.63 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ. इसी तरह लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर भी पिछले सत्र में 0.11 फीसदी का नुकसान रहा.

एशियाई बाजार पर भी लाल निशान पर
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज लाल निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर का स्‍टॉक एक्‍सचेंज आज सुबह 0.40 फीसदी की गिरावट पर ट्रेडिंग कर रहा, जबकि जापान का निक्‍केई 0.15 फीसदी के नुकसान पर है. इसी तरह, ताइवान के शेयर बाजार में 0.74 फीसदी और दक्षिण कोरिया में 0.44 फीसदी का नुकसान दिख रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी आज 0.01 फीसदी के नुकसान पर दिख रहा है.

विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी
भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा एक बार फिर दिखने लगा है और वे लगातार निवेश कर रहे हैं. पिछले सत्र में भी विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार में 1,605.81 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि इसी दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 495.94 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. हालांकि, विदेशी निवेशकों की पैसे लगाने की वजह से बाजार ने बढ़त बनाई.

Back to top button
close