Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़ की बेटी अंजनी पटेल कैटलीना ने किया प्रदेश का नाम रौशन…चैनल तैराकी रिले प्रतियोगिता के लिए अमेरीका पहुंची…

रायपुर। जांजगीर-चांपा की बेटी अंजनी पटेल कैटलीना ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। अमरीका में होने वाले चैनल तैराकी रिले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अमेरीका पहुंची है। छत्तीसगढ़ से पहली बार अंजनी पटेल कैटलीना चैनल तैराकी रिले प्रतियोगिता में शामिल होगी।

अंजली पटेल ने कैटलिना चैनल स्वीमिंग फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में शामिल इंडियन पैरा रिले टीम के पैरा स्विमर्स टीम में जगह बनाई है। जांजगीर-चांपा जिले के बालोद गांव की रहवासी अंजली पटेल टीम के साथ बिलासपुर से दिल्ली के लिए निकली।

फिर दिल्ली से अलग-अलग राज्य के तैराकों की टीम अमेरिका के केलोफोनिया केलीफोनिया के समुद्र में 46 किलो मीटर का चैलेंज केलीफोनिया के समुद्र के संता कैटलिना इसलेंड्ड से रैंचोस पोलोज़ वेरदेस 20.19 मील्स रिले रेस में शामिल होगी।



वल्र्ड स्विमिंग फ़ेडरेशन कराएगा फ़ाइनल
6 तैराक की टीम 9 घंटे में पूरा करेंगे टारगेट। टारगेट पूरा करने पर नया रिकार्ड बनेगा। 18 से 19 अगस्त को फ़ाइनल होगा।

फ़ाइनल से पहले समुद्र में 15 दिन का होगा प्रैक्टिस
अंजली पटेल छत्तीसगढ़ के नबर वन का तैराक ओर इंडिया में दूसरे रैंक का तैराक है। इसके पहले कोमनवेल्थ 2010 ओर आइवास जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल खेली है। 30 की अंजली पटेल अब तक 17 गोल्ड मेडल 20 सिल्वर ओर 12 ब्रॉंउन मेडल अपने नाम कर छत्तीसगढ़ के नाम रोशन की है।
WP-GROUP

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली पटेल ने बताया कि कैटलीना चैनल तैराकी रिले के लिए जी तोड़ प्रैक्टिस पूरे टीम ने किया है। पुणे डेकन जीम खाना में एक माह का कैंप था। कैलेफोनिया का मौसम बहुत अलग है। अभी यहां ठंड बहुत है।



ऐसे में समुद्र में तैरना बहुत बड़ी चुनौती है। 17 दिन के कैंप के बाद फाईनल होगा। फिलहाल दो दिन से अभी समुद्र में प्रैक्टिस जारी है। समुद्री लहर, वाईट साकऱ्, ज़ैलि फ़ीस , खारा पानी एवं ठण्डे पानी का ख़तरा है लेकिन अपने टारगेट पूरा करेंगे रिकार्ड बनाकर देश का नाम उंचा करेंगे।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने कहा…सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कर रही काम…कोण्डागांव में किया गया भव्य स्वागत…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471