Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तर

सुकमा में मुठभेड़, दो इनामी नक्‍सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद…

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले (SUKMA NEWS) के भेज्जी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम में सोमवार की सुबह नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने आठ लाख के इनामी गोलापल्ली एलओएस कमांडर मुडकम एर्रा व एलओएस सदस्य भेमी को मार गिराया है।

नक्सलियों की मौजूदगी पर सुरक्षा बलों ने की सर्चिंग

पुलिस के अनुसार गोलापल्ली एलओएस कमांडर एर्रा व अन्य नक्सलियों के दंतेशपुरम के जंगलों में उपस्थिति की सूचना पर सुकमा से संयुक्त सुरक्षा बल, जिसमें डीआरजी, कोबरा 202 बटालियन, सीआरपीएफ 219 बटालियन व अन्य बल के साथ अलग-अलग स्थानों से दंतेशपुरम की ओर रवाना हुई थी।

सर्चिंग आपरेशन के बाद बल वापस (SUKMA NEWS) लौट रहा था। सुबह करीब 5:30 बजे नक्सलियों ने दंतेशपुरम के पास डीआरजी पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिस पर डीआरजी ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।

दो नक्सलियों के शव मिले

घटनास्थल की सर्चिंग पर दो नक्सलियों (SUKMA NEWS) के शव मिले हैं, जिनकी पहचान एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा व एलओएस सदस्य पोडियम भीमे के रूप में की गई है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार व नक्सल सामग्री बरामद हुई है। इलाके में गहन सर्चिंग जारी है। सुरक्षा बल के वापसी के बाद विस्तृत रिपोर्ट मिल सकेगी।

Back to top button
close