छत्तीसगढ़
सर्व शिक्षा अभियान: डॉयरेक्टर से मिला शिक्षाकर्मी संघ, तीन महीने भटक रहे है वेतन के लिए

रायपुर। सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को तीन माह से वेतन ही नहीं मिला है। वेतन भुगतान जल्द कराने की मांग को लेकर सोमवार को शिक्षाकर्मी संघ के वीरेन्द्र दुबे, धर्मेश शर्मा डायरेक्टर एस प्रकाश से मिले। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों से शिक्षाकर्मी वेतन का इंतजार कर रहे हैं। श्री दुबे और श्री शर्मा से ने अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि वेतन न मिलने से शिक्षाकर्मी काफी परेशान है।
गरमियों की छुट्टी चल रही है। शादियां भी हो रही है ऐसे में शिक्षाकर्मी वेतन से ही वंचित है। उन्हें अपनी जरुरत पूरी करने के लिए भी दूसरों से मदद लेनी पड़ी रही है। वे वेतन नहीं मिलने से चितिंत है। सर्व शिक्षा अभियान के डॉयरेक्टर का कहना है कि वित्त विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है और जल्द ही वेतन मिल जाएगा।