छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : आईईडी की चपेट में आने से आईटीबीपी का एक जवान शहीद…

नारायणपुर: जिले के ग्राम कोहकामेटा के पास आईईडी की चपेट में आने से आईटीबीपी के 53वीं बटालियन में पदस्थ एक जवान मंगेश शहीद हो गया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी बम में पैर पडऩे से हुए ब्लास्ट में जवान घायल हो गया, घायल जवान को मुख्यालय लाने के दौरान जवान की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि कल ही दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के पहुरनार घाट में सीआरपीएफ 22 वीं बटालियन का एक जवान लक्ष्मीकांत द्विवेदी आईईडी ब्लास्ट होने से की शहादत हुई थी। आज दूसरे दिन आईटीबीपी में पदस्थ एक जवान मंगेश महाराष्ट्र निवासी शहीद हो गया है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी बताया कि सडक़ निर्माण की सुरक्षा से लौटते समय कोहकामेटा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी बम में पैर पडऩे से आईटीबीपी का जवान ब्लास्ट की चपेट में आ गया। घायल अवस्था में जिला मुख्यालय लाने के दौरान रास्ते में जवान की मौत हो गई है।

Back to top button