छत्तीसगढ़स्लाइडर

भिलाई के युवक ने सऊदी अरब में की ख़ुदकुशी… दूतावास से आई मौत की खबर…

भिलाई। शहर के कई लोग सऊदी अरब में कमाने-खाने गए हैं। दो वक्त की रोटी और परिवार का बेहतर भरण-पोषण की नियत से सऊदी अरब गए हैं। इनमें से एक इरशाद अहमद भी था। जो पत्नी निसार खातून समेत परिवार को छोड़कर गया था।

लेकिन वहां उसने खुदकुशी कर ली। इसकी खबर भारतीय दूतावास से मिले। जब पता चला कि, बीते दिनों इरशाद की मौत हो गई। उसने खुदकुशी की। आपको बता दें कि 40 से ज्यादा उम्र के इरशाद दो साल पहले दुबई गया था। वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दुर्ग एएसपी ग्रामीण अनंत साहू ने बताया कि वर्ष-2020 में सुपेला कृष्णा नगर निवासी निसार खातून के पति इरशाद अहमद रोजी-रोटी के लिए सऊदी अरब गया था। वहां से हर माह परिवार को रुपए भेजता था। बातचीत भी होती थी। लेकिन बीते 6 माह से रुपए भी नहीं भेज रहा था न ही कोई बातचीत उनसे हो पा रही थी।

27 जनवरी को महिला ने मुख्यमंत्री के जनदर्शन में पहुंच कर अपने पति के लिए गुहार लगाई थी। जहां से आवेदन मार्क होने के बाद दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा के पास पहुंचा। उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लिया और 16 फरवरी को डीएसपी ने मामले में भारतीय दूतावास रियाज सउदी को मेल के माध्यम से पत्राचार किया। 20 फरवरी को भारतीय दूतावास रियाज सउदी से मेल आया की इरशाद यहां पर ड्राइवरी करता था। जिसकी मौत हो चुकी है। उन्होंने आत्महत्या की थी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471