Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस-नक्सली मुठभेड़… जंगल की और भागे माओवादी… मौके से हथियार बरामद…

राजनादगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के थाना कोहका के पुगदा एवं कोरचा के बीच जंगल पहाड़ी में लगभग 10-12 की संख्या में माओवादी कैम्प सुरक्षा बलों ने नष्ट किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोहका से जिला पुलिस बल, डीआरजी टीम, सीएएफ एवं आईटीबीपी की अलग अलग पार्टी रवाना की गई थी।



पुलिस पार्टी सर्चिंग करते आगे बढ़ रही थी की प्रात: करीबन 7.30 बजे पुगदा जंगल पहाड़ी में पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने की नियत से अत्याधुनिक हथियार से अंधाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दिये।

पुलिस पार्टी द्वारा भी तत्काल मोर्चा लेकर माओवादियों के फायरिंग का जवाब दिया गया जिससे माओवादी अपने को कमजोर पाकर जंगल पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये।
WP-GROUP

फायरिंग बंद होने के बाद घटना स्थल का बारिकी से सर्च करने पर 01 नग क्लेमोर माईन्स, जेरिकन, स्टील बर्तन एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है। माओवादियों की पतातलाश, सर्चिंग जारी है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : तेज आंधी-तूफान के चलते दुर्गा पंडाल और बस में गिरा हाई वोल्टेज तार…लगी आग…अफरा-तफरी…

Back to top button
close