
चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। बकरा बेचने के विवाद पर अपने भाई को टंगिया मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी भाई को पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर ही दबोच लिया। पुलिस ने इस आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त टंगिया एवं खून के धब्बे लगे टीशर्ट एवं तौलिया को जब्त कर लिया है।
पोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपुर चौकी के ग्राम महराजपुर में गुरुवार की रात बकरा बेचने के विवाद में मंझले भाई सदन खेस ने अपने छोटे भाई बदन खेस को टांगिया मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था, जिस इलाज के लिए मनेन्द्रगढ़ स्थित हास्पिटल भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की सरगरमी से तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी सदन खेस को ढोगरीपारा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
यहाँ भी देखे : VIDEO: खून से लथपथ लड़की तड़पती रही, लेकिन लोग बनाते रहे वीडियो, पुलिसकर्मी भी नहीं कर पाया कुछ…