आधी रात बच्चों पर सियार का हमला…गांव में अफरा तफरी…

दंतेवाड़ा। गीदम ब्लॉक के जोड़ातराई में सियार के हमले से दो बच्चे सहित एक युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है जोड़ातरर्ई गांव के होकापाड़ी पारा में 11 साल का संजू अपने घर के बाहर आंगन में सो रहा था। रात करीब 1 बजे सियार ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींच कर ले जाने लगा।
नींद से उठकर संजू जोर-जोर से चिल्लाने लगा तभी आसपास पालतू कुत्ते सियार पर हमला करने लगे। यह सब शोर सुन पास के ही युवक नंदकिशोर वहां पहुंचा व संजू को बचाने सियार के मुंह को पकड़ रखा था लेकिन उसका हाथ छूट गया और वह भी सियार का शिकार हो गया ।
तभी नंदकिशोर का बेटा सुभाष वहां पहुंचा व सियार के गले को पकड़ लिया। जिसके बाद सियार घायल हो गया। बताया जा रहा है की इस घटना के बाद ग्रामीणों ने खतरनाक सियार को मार दिया है।
घटना के दौरान पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल रहा। जोड़ातरई सरपंच मनीराम ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है।
यह भी देखें :