Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

कार की ठोकर से उछलकर सड़क पर गिरा युवक, साथियों ने चालक को इतना पीटा कि…. देखिए VIDEO

बालोद. दल्लीराजहरा का दो वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पहले वीडियो में एक कार चालक एक युवक को ठोकर मारता हुआ दिख रहा है. जिसके बाद उसके दोस्तों ने मिलकर कार चालक की जोरदार पिटाई कर दी. जिससे वह वेसुध हो गया. वहीं दूसरे वीडियो में वहां मौजूद भीड़ में से कोई युवकों को कहता दिख रहा है कि ‘तुमने मार दिया इसे’.

दरअसल, मुख्यमार्ग गुप्ता चौक के पास चार युवक पैदल जा रहे थे. तभी पीछे से आई कार ने इनमें से एक युवक को ठोकर मार दी. जिससे युवक उछलकर गिर गया. इसके बाद साथी युवकों ने कार के सामने आकर चालक को कार से बाहर निकाला और उस पर मुक्कों की बारिश कर दी. जिससे चालक बेसुध हो गया.

 

दूसरा वीडियो मौजूद भीड़ द्वारा मोबाइल से बनाया हुआ है. जिसमे सामने वाला शख्स कह रहा है कि ‘मार डाला तुमने मार डाला, इतना नहीं पड़ा था जितना तुमने मारा है इसको, मैं तुम्हारा वीडियो बना लिया हूं.’

 

मामले को लेकर बालोद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में है. दोनों पक्षों में सुलह हो गई है. कार चालक शराब पिया था. डिस्चार्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

 

देखिए वीडियो-

Back to top button