लोकसभा : पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला- आपके जहर की कीमत देश चुका रहा, हंगामा करने वालों को सदन को बंधक बनाने का हक नहीं

नई दिल्ली। बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंंगलवार को लोकसभा मेंं जवाब के दौरान विपक्ष का हंगामा किया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण किसी दल का नहीं होता है, राष्ट्रपति के भाषण का सम्मान होना चाहिए. सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना कितना उचित है। उन्होंने कहा कि 34 सदस्यों ने अपने विचार रखे और सदन में सार्थक चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आपके जहर की कीमत देश चुका रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि देश का जन्म 15 अगस्त 1947 में हुआ था उससे पहले देश था ही नहीं। हंगामा करने वाले सांसदों से उन्होंने कहा कि आपको विरोध करने का हक है लेकिन सदन को बंधक बनाने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि आपने (कांग्रेस) मां भारती के टुकड़े कर दिए उसके बाद भी ये देश आपके साथ खड़ा रहा था। उन्होंने कहा कि लिच्छवी गणराज्य के समय से लोकतंत्र हैं।