लेस्बियन कपल ने नदी में कूदकर दी जान, इनमें एक ने खुदकुशी से पहले तीन साल की बच्ची को नदी में फेंक दिया…

अहमदाबाद। गुजरात में लेस्बियन महिला युगल के द्वारा कथित तौर साबरमती नदी में कूदकर खुदकुशी करने की खबर मिली है। खबर यह भी है कि इनमें से एक महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपनी बच्ची को भी नदी में फेंक दिया।
साबरमती रिवर फ्रंट (पश्चिम) पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने एलिसब्रीज के निकट कंक्रीट के रास्ते पर खुरचकर सुसाइड नोट लिखा। यहीं से दोनों महिला नदी में भी कूद गई।
उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं ने सुसाइड नोट में कथित तौर पर यह लिखा है, हमने दुनिया से खुद को अलग कर लिया था ताकि हम एक साथ रह सकें, लेकिन दुनिया फिर भी हमें जीने नहीं दे रही थी। अधिकारी ने बताया कि समलैंगिक संबंध की वजह से पैदा हो रही समस्याओं से तंग आकर दोनों ने आत्महत्या कर ली। दोनों महिलाओं में से एक शादीशुदा थी और उसकी एक तीन साल की बच्ची थी जिसे उसने नदी में पहले फेंक दिया।
यह भी देखें : यहां शादी से पहले होती है दूल्हों की जमकर पिटाई, उफ तक नहीं कर सकते….