
रायपुर। देश भर में छाए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने आज लॉकडाउन को 03 मई तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। यही नहीं 30 अपै्रल तक इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का भी निर्देश जारी किया गया है। इसके बाद से ही राजधानी में पुलिस ने सडक़ों पर बेवजह निकलने वालों पर फिर से सख्ती शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह 10 बजे देशवासियों को संबेाधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत देश की स्थिति बिल्कुल अलग है। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से नहीं फैल पाया है। इसका मुख्य कारण समय रहते ही लिए गए कठोर और सख्त लॉकडाउन का निर्णय है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन किए जाने के कारण ही आज भारत में कोरोना संक्रमण एक तरह से नियंत्रण में है और इसे खत्म करने के लिए आगे भी लॉकडाउन जारी रखा जाना समय की मांग है। यही वजह है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आगे भी लॉकडाउन जारी रखा जाए और इसका सख्ती से पालन किया जाए। श्री मोदी ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि आज 14 अपै्रल से 20 अपै्रल तक इस लॉकडाउन का प्रत्येक राज्य सख्ती से पालन कराए। यही वजह है कि पीएम श्री मोदी के उद्बोधन के पश्चात से ही राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने कमर कस ली है। इसका असर भी आज देखने को मिला, राजधानी के चप्पे-चप्पे पर और प्रत्येक चौक-चौराहे पर आज पुलिस का अतिरिक्त बल देखने को मिला। पुलिस ने आज पीएम श्री मोदी के संबोधन समाप्त होते ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर बेरिकेटिंग बढ़ाते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात करते हुए प्रत्येक वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी। सडक़ पर निकलने वाले सभी वाहन चालकों से उनके घर से बाहर निकलने का कारण जानकार और सही कारण होने पर ही आगे बढऩे दिया जा रहा है। वहीं सडक़ों पर बेवजह निकलने वाले लोगों की धरपकड़ तेज कर दी गई है।