छत्तीसगढ़

माघी पुन्नी मेले में आज होंगे कई आकर्षक कार्यक्रम…सुवा नृत्य की 37 टीमों की प्रस्तुति…

राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में आज गुरुवार को कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंच पर शांतिबाई साहू नवाडीह भजन, इकबाल खान नवापारा सुनहरी यादे, अंकेश सोम पोड़ागांव अंतागढ़ गोड़ी आदिवासी नृत्य, कुलेश्वर घुतलहरे सेन्दर भजन, राजेश भाटशंकर रायपुर जगराता, खुमान साव राजनांदगांव लोकमंच चंदैनी गोंदा, रामाधार सारथी रायपुर भजन, भरत साहनी नवापारा बैण्ड एवं आर्केस्टा, राजेश पटेल सिल्हारी रामधुनी, चन्द्रहास साहू सेम्हरा चंपारण गेड़ी नृत्य, विश्राम यादव खल्लारी लोकमंच, अपूर्वा साहू राजिम नृत्य, भगवती पटेल डंगनिया भजन की मनमोहक प्रस्तुति होगी। साथ ही पर्यटन विभाग के मंच पर सुवा नृत्य की 37 टीमें अपनी प्रस्तुति देंगे।

यह भी देखें : 

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर कुछ ऐसा बोले पाकिस्तान कलाकार…पढ़ते ही आ जाएगा गुस्सा…

Back to top button
close