छत्तीसगढ़

वाइब्रेंट अकादमी के छात्र-छात्राओं का धमाकेदार प्रदर्शन… 10वीं में हर्षिता और 12वीं में शाम्भवी ने किया टॉप… 30 स्टूडेंट्स ने स्कोर किया 90 परसेंट से ज्यादा…

वाइब्रेंट अकादमी के छात्र छात्राओं द्वारा cbse बोर्ड परिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रहा, कक्षा दसवी के 30 छात्रों द्वारा 90 परसेंट के ऊपर अंक हासिल किया जिसमे हर्षिता इशानी 98.6%,अनुराग कुमार 97.6%,हर्षिता शर्मा 96.4%,क्षितिज माहेश्वरी 95.8%,आर्यमा सिंह 95.3%,गार्गी अवस्थी ने 95.3%,आस्था अवस्थी 95%,राघव शर्मा 97%, अंक प्राप्त किया।

कक्षा 12वीं में भी छात्रों द्वारा प्रशंसनीय परिणाम प्राप्त किया जिसमें शाम्भवी अग्रवाल 96%,स्मारिका बेहरा 94.2%,सार्थक दिगरस्कार 94.2% कुणाल योकर 93%,हिमांशु विजय भगत 92%,सुमेध खंगन 91.2% अंक प्राप्त कर गौरांकित किया।संस्था के प्रबंधक रोशन पांडेय,विवेक शर्मा शिक्षक विवेक सिंग,दीपक तिवारी एवं समस्त स्टाफ द्वारा बच्चो की उज्जव भविष्य की कामना की गई।

Back to top button
close