देश -विदेशवायरल

15 रुपये के भुट्टे को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया महंगा, बोले- यहां फ्री मिलता है

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह सड़क पर भुट्टा खरीद रहे हैं. यहां उनको भुट्टे की कीमत ज्यादा लगती है, तो वह यह तक कह देते हैं कि भुट्टा तो यहां फ्री में मिलता है.

केंद्रीय इस्पात और पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस वीडियो को खुद ट्वीट किया है. लेकिन यहां उन्होंने महंगाई वाले हिस्से का जिक्र नहीं किया. लेकिन वीडियो में यह चीज सुनाई देती है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ लोग यही लिख रहे हैं कि मंत्री को अब महंगाई का पता चला है.

फग्गन सिंह का यह वीडियो सिवनी से मंडला इलाके (मध्य प्रदेश) के बीच का है. वीडियो के साथ सिंह ने लिखा है कि सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए, जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएं मिलेंगी.

Back to top button
close