छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अब छत्तीसगढ़ में भी 14 जून से भाजपा की वर्चुअल रैली… जिलेवार तिथियां, समय और वक्ताओं के नाम तय…

रायपुर। केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा 14 जून से प्रदेश भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संभाएं करेगी।

भाजपा की प्रदेशभर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभाएं, ज़िलेवार तिथियां, समय और वक्ताओं के नाम तय हो गए हैं। रोजाना तीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभाएं होंगी।



रमन सिंह, अनिल जैन, विष्णुदेव साय, सरोज पांण्डेय, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, राम विचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल सहित कई नेता इन सभाओं में वक्ता होंगे।

सभाओं से कार्यकर्त्ताओं व प्रदेश के लोगों को जुड़ने के लिए लिंक जारी किए गए हैं.. सभी नेताओं को सुनने उनके नाम से लिंक जारी किया गया है। जैसे रमन सिंह के लिए ये लिंक जारी किया गया है।

Back to top button