महिला ने दूल्हे को शादी में दिया कुछ ऐसा तोहफा कि… देखें VIDEO…

शादी में मिले गिफ्ट का मजा कुछ और ही होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक शादी समारोह का है जहां एक दूल्हे को गिफ्ट में कोई सामान या लिफाफा नहीं दिया जा रहा है बल्कि अत्याधुनिक कलाश्निकोव एके 47 राइफल गिफ्ट में दी जा रही है.
दरअसल, यह वीडियो Adeel ahsan नामक शख्स ने शेयर किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं. इसी दौरान एक महिला ऊपर स्टेज पर आती है और एके 47 राइफल गिफ्ट करती है.
इस गिफ्ट को देखकर पहले तो दूल्हा चौंकता है लेकिन फिर वह इस गिफ्ट को ले लेता है और मुकुराने लगता है. महिला स्टेज पर बैठे नवविवाहित जोड़े को बधाई देती है और उनके साथ फोटो खिंचाती है.
फिलहाल यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर इस पर कमेंट कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो…
Kalashnikov rifle as a wedding present pic.twitter.com/BTTYng5cQL
— Adeel Ahsan (@syedadeelahsan) November 25, 2020