Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

तबादला आदेश में संशोधन के साथ 23 टीआई हुए इधर से उधर, देखें पूरी सूची

रायपुर। राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णयानुसार 23 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना सूची जारी की गई है। इसमें कुछ टीआई के स्थानांतरण आदेश में संशोधन किया गया है। पीएचक्यू से जारी आदेशानुसार टीआई हेमप्रकाश नायक को रायपुर जिले से धमतरी जिले में स्थानांतरित किया गया था, इसमें संशोधन करते हुए उन्हें जिला दुर्ग भेजा गया है। इसी तरह टीआई गोपाल सिंह धुर्वे को पूर्व में जिला रायगढ़ से सुकमा स्थानांतरित किया गया था। इस आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें अब सूरजपुर भेजा गया है।

इ सी तरह से अन्य निरीक्षकों में राकेश कुमार भोई को रायपुर से दुर्ग, नरसिंग दास साहू रायपुर से कबीरधाम, समय लाल नागेन्द्र सरगुजा से राजनांदगांव, गौरव तिवारी रायपुर से दुर्ग, विजय कुमार ठाकुर, कोरबा से दुर्ग, रामचरण राम बिलासपुर से सूरजपुर, अवधेश कुमार मिश्रा महासमुंद से मानवाधिकार आयोग रायपुर, नटवर सिंग नेताम धमतरी से राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी, नरेश कुमार पटेल दुर्ग से रायपुर, भागीरथी धु्रव बलौदाबाजार से कोण्डागांव, आशाराम नुरेटी रायपुर से कोण्डागांव, हंसराज गौतम मुंगेली से कोण्डागांव, विनोद कतलम रायगढ़ से कोरबा, धनीराम मांझी महासमुंद से रायगढ़, संजय कुमार सिंह रायपुर से बिलासपुर, सतीश सिंग गहिरवार रायपुर से बिलासपुर, मोहम्मद कलीम खान रायपुर से बिलासपुर, विनोद कुमार मंडावी राजनांदगांव से जांजगीर-चांपा, कुमारी अंजू चेलक राजनांदगांव से बिलासपुर, इंद्रभूषण सिंह कोरबा से जांजगीर-चांपा, दुर्गेश कुमार शर्मा जगदलपुर से कोरबा स्थानांतरित किया गया है।

यह भी देखे –  विमान में बम की अफवाह से मच गई भगदड़, कूद ग3ए यात्री, 8 की हड्डियां टूटी, देखें वीडियो

Back to top button
close