क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

3 दिनों की मशक्कत के बाद शिवनाथ से बाहर आई कार… युवक का मिला शव…

दुर्ग : शिवनाथ नदी पुलगांव में तीन दिन से नदी में गिरी कार बुधवार को मिल गई है। कार को कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया है।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय मछुआरों की टीम भी कार और उसमें सवार लोगों को ढूंढने के लिए उतरी थी।

इसी दौरान नदी में कार दिखी, जिसे बाहर निकाला गया. जिसमें एक युवक का शव मिला है। बता दें कि, तीन दिन पहले शिवनाथ नदी के पुलगांव ब्रिज के पास एक कार गिरने की खबर आई थी।

वहां रहने वाले मछुआरे और गोताखोर श्याम ढीमर ने कार को गिरते हुए देखा था। उसके बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था. शव की शिनाख्त निशांत भंसाली निवासी रायपुर के रूप में की गई।

Back to top button