Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रेलवे ट्रेक पर गिरा पेड़, पैसेंजर और मालगाडिय़ों के पहिए थमे

जगदलपुर। जगदलपुर-विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर चिमड़ीपल्ली रेलवे स्टेशन के समीप ग्राम टायडा में पटरियों पर बड़े-बड़े पेड़ गिरकर धराशाी हो जाने से रात एक बजे से रेल यातायात अवरूद्ध हो गया है। इस मार्ग पर चलने वाली यात्री ट्रेनों एवं मालगाडिय़ों को कोरापुट स्टेशन में खड़ा कर दिया गया है। रेलवे ने देर शाम तक यातायात बहाल होने की उम्मीद जतायी है। विशाखापटनम मंडल अंतर्गत टायडा के पास बड़े-बड़े पेड़ धराशायी होकर रेलवे ट्रैक में गिरने से किरंदुल-वाल्टेयर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है।

ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन इस मार्ग पर मरम्मत पूर्ण होने तक नहीं चलेगी। इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जो यात्री बीती रात किरंदुल से जगदलपुर के लिए रवाना हुए थे, वे लोग कोरापुट में ही फंसे हुए हैं, फिलहाल इस मार्ग पर मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

यह भी देखे –पूजा के लिए निकले अधेड़ को ट्रेन ने मारी ठोकर, हुई मौत

Back to top button