छत्तीसगढ़स्लाइडर

SBI ADWM मशीन से 3 लाख 70 हजार रुपये गायब… अज्ञात चोर के खिलाफ FIR दर्ज…

भिलाई: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सेक्टर- 4 मार्केट एरिया की शाखा में लगी एडी डब्ल्यू एम(ADWM machine) (रुपये जमा और निकासी करने वाली मशीन) से अज्ञात आरोपित ने 3 लाख 70 हजार रुपये निकाल लेने की रिपोर्ट भट्ठी थाने में दर्ज करायी गई है।(SBI ADWM machine)

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर- 4 मार्केट एरिया की शाखा में लगी एडी डब्ल्यू एम (रुपये जमा और निकासी करने वाली मशीन) से 18 व 19 जून को 37 बार में अज्ञात आरोपित ने 3 लाख 70 हजार रुपये निकाल लिए।

लापरवाही: सीरिंज में नहीं भरी गई कोविड वैक्सीन… युवक को लगा दी खाली सुई…

मशीन में जमा और निकाले गए रुपये का हिसाब करने पर इस चोरी का पता चला। जिसके बाद बैंक की प्रबंधक स्मृति रविन्द्र कुलकर्णी ने घटना की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

लापरवाही: सीरिंज में नहीं भरी गई कोविड वैक्सीन… युवक को लगा दी खाली सुई…

मशीन में जमा और निकाले गए रुपये का हिसाब करने पर इस चोरी का पता चला। जिसके बाद बैंक की प्रबंधक स्मृति रविन्द्र कुलकर्णी ने घटना की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

Back to top button
close