छत्तीसगढ़
बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने कुचला…पति की मौके पर ही मौत…पत्नी गंभीर…
बलरामपुर। जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 343 पर पालीटेक्निक कॉलेज के पास सोमवार को एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी को गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सोमवार सुबह रामानुजगंज थाना क्षेत्र के जामवन्तपुर निवासी होटल व्यवसायी संजय हलदार अपनी पत्नी प्रीति हलदार के साथ कमलपुर जा रहे थे। इसी दौरान रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ही पालीटेक्निक कॉलेज के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी। मौके पर ही संजय ने दम तोड़ दिया। प्रीति को गंभीर हालत में अम्बिकापुर रिफर किया गया है।
यह भी देखें :
अरे वाह! समय बचाने इस महिला ने एक ही दिन में काट डाली सालभर की सब्जियां…






